नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 3 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. इसमें आफताब पर उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर को आरी जैसी औजार से 35 टुकड़ों में काटने का आरोप है.
सूत्रों के मुताबिक, 100 गवाहों के अलावा 3 हजार से ज्यादा पेज की चार्जशीट के ड्राफ्ट को फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है. दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक कानून के जानकार दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट के मसौदे का अध्ययन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल 18 मई को आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी, फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे.
इसके अलावा आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है, हालांकि दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों खबरों का कोर्ट में ज्यादा महत्व नहीं है.
4 जनवरी को, पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के महरौली में एक वन क्षेत्र से उसके द्वारा बरामद किए गए बालों और हड्डियों के नमूने श्रद्धा के नमूनों से मेल खाते हैं.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों फैज अहमद फैज की नज्म ‘कुत्ते’ से लिया गया होगा इस फिल्म का नाम