scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशरोजगार मेले के तहत आज 71,000 लोगों को PM मोदी देंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख नौकरी अभियान का हिस्सा

रोजगार मेले के तहत आज 71,000 लोगों को PM मोदी देंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख नौकरी अभियान का हिस्सा

पीएमओ के मुताबिक सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों के लिए लगभग 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएमओ के मुताबिक सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे.

इसमें देशभर से चुने गए भारत सरकार के विभिन्न विभागों के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती हुए लोग शामिल होंगे.

इस रोजगार कार्यक्रम के दौरान कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल से सीखने में नए शामिल अधिकारियों के अनुभव को भी साझा किया जाएगा. कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है.

इसके अतिरिक्त, विभिन्न केंद्रीय मंत्री ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जनवरी में विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे.

मेले में कुल 45 मंत्री हिस्सा लेंगे जिनमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं.

प्रधान मंत्री ने 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए ‘रोजगार मेला’ शुरू किया था और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की लगातार आलोचना के बीच पिछले आठ वर्षों में रोजगार सृजित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया था.

पहली किश्त में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए 75,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और बेरोजगारी से प्रभावित कई देशों के साथ दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और कहा कि भारत इससे लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने धनतेरस पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेले की अवधारणा की शुरुआत की थी. यह केंद्र सरकार के स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत थी.

तब से, प्रधान मंत्री ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सरकारों के रोजगार मेलों को संबोधित किया है, और विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रमों के लिए एक कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल भी लॉन्च किया है, जबकि नए शामिल किए गए भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं.


यह भी पढ़ें: ‘झूठे नेरेटिव’, BBC की डॉक्यूमेंट्री पर MEA के प्रवक्ता ने कहा-‘प्रोपेगेंडा का हिस्सा मात्र’


 

 

share & View comments