scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली के भलस्वा नाले से 3 टुकड़ों में कटा शव बरामद- 2 गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों पर हत्या का आरोप

दिल्ली के भलस्वा नाले से 3 टुकड़ों में कटा शव बरामद- 2 गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों पर हत्या का आरोप

अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों नौशाद और जगजीत सिंह के घर के पास से यह बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह मृतक की शिनाख्त कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को उत्तरी दिल्ली के भलस्वा नाले से तीन टुकड़ों में कटा हुआ एक शव बरामद किया है.

अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों नौशाद और जगजीत सिंह के घर के पास से यह बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह मृतक की शिनाख्त कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने दो संदिग्धों नौशाद और जगजीत सिंह (यूएपीए के तहत गिरफ्तार) द्वारा पुलिस को बताए जाने के बाद भलस्वा नाले (उत्तरी दिल्ली में) से एक शव बरामद किया, जिसे तीन टुकड़ों में काटा गया है. मृतक की पहचान की जा रही है.

अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि की कि दोनों आरोपियों ने मृतक का वीडियो बनाया था और हत्या का वीडियो अपने हैंडलर के साथ साझा किया था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को जगजीत सिंह (29) और नौशाद (56) के रूप में पहचाने गए दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन्हें शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

संदिग्धों से पूछताछ के बीच, पुलिस ने कहा कि उन्होंने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत शुक्रवार को भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में श्रद्धा नंद कॉलोनी में उनके किराए के घर पर छापा मारा और हथगोले बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके पास जानकारी है कि जगजीत सिंह के खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप दल से संबंध हैं. शहर पुलिस ने कहा कि वह कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य भी है और विदेशों में स्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश प्राप्त कर रहा है, वह उत्तराखंड में एक हत्या के मामले में पैरोल जम्पर भी है.

नौशाद हरकत-उल-अंसार (एचयूए) से भी जुड़ा हुआ है, जो एक आतंकवादी समूह है जो पाकिस्तान में स्थित है और मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर में संचालित है.

वह हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है.

सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि संदिग्धों ने घर में ही व्यक्ति की हत्या कर दी और हत्या का वीडियो अपने हैंडलर से साझा किया.


यह भी पढे़ं: ‘DM में न्यूड फोटो, बलात्कार की धमकी’, महिला गेमर्स ने कहा KYC के अलावा सरकार को और अधिक करना चाहिए


 

share & View comments