scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअर्थजगत‘क्या मेसी ने भी इतिहास की पढ़ाई की है?’ इतिहास पढ़कर गवर्नर बनने वाले सवाल पर बोले शक्तिकांत दास

‘क्या मेसी ने भी इतिहास की पढ़ाई की है?’ इतिहास पढ़कर गवर्नर बनने वाले सवाल पर बोले शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने कहा, ‘मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग मुझे कई बार याद दिलाते हैं कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी इतिहास में परास्नातक कर चुके हैं? दरअसल एक सम्मेलन में केंद्रीय बैंक प्रमुख ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ वाले ताने पर बात कर रहे थे.

शक्तिकांत दास ने कहा, ‘मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग मुझे कई बार याद दिलाते हैं कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है.’

उन्होंने कहा, ‘क्या अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने भी इतिहास की पढ़ाई की है.’

इतिहास में परास्नातक शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में परास्नातक कर चुके हैं. उड़ीसा में जन्में शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले नौकरशाह के रूप में काम कर चुके हैं.

1980 बैच के आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले राजस्व सचिव और आर्थिक मामले के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.

28 साल बाद पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर 

पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास 28 साल बाद रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर हैं जो अर्थशास्त्री नहीं हैं. दिसंबर 2018 में सरकार और तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल से मतभेद के बाद उन्हें रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था.

केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्ति के साथ ही कई आलोचक दास की इसलिए आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इतिहास विषय से पढ़ाई की है. अपने चार साल के कार्यकाल में में यूक्रेन पर रूसी हमले, कोविड महामारी और मुद्रास्फीति में वृद्धि जैसे संकटों का सामना किया.


यह भी पढ़ें: UPA-2 के समक्ष वैसी ही आर्थिक चुनौतियां थी जैसी अब मोदी सरकार के सामने हैं, फिर भी अंतर नजर आता है


share & View comments