नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख खान रविवार को देर रात मां वैष्णों देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. मीडिया और लोगों की नज़रों से बचने के लिए शाह रुख ने काला चश्मा एवं मास्क पहन रखा था. उन्होंने माता के दरबार में पहुंचने के लिए कुछ दूर पैदल यात्रा भी की. इस दौरान कुछ सिक्योरिटी गार्ड उनके आगे आगे चलते नजर आए.
Exclusive – Superstar Shah Rukh Khan reached Maa Vaishno Devi to seek blessings. Jai Mata Di ! #ShahRukhKhan pic.twitter.com/oL20574E9w
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 12, 2022
इससे पहले शाह रुख सऊदी अरब के मक्का में उमराह करते नज़र आ चुके हैं. 30 नवंबर को शारुख खान ने अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म करने के बाद काबा में उमराह किया था.
काबा में उमराह के दौरान भी शाहरुख सफ़ेद कपड़ो और मास्क में नज़र आ रहे थे.
शाह रुख लगभग पांच साल बाद बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं. 2018 में आई उनकी फिल्म ‘ज़ीरो’ फ्लॉप होने के बाद अब वो अपनी फिल्म ‘पठान’ में 25 जनवरी 2023 में सिनेमा घरों में नज़र आने वाले हैं.
पांच साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे शाह रुख कभी काबा तो कभी वैष्णों देवी पहुंच रहे है. इसके पीछे एक बड़ा कारण बॉलीवुड में चल रहा बॉयकॉट ट्रेंड भी हो सकता हैं.
अपनी फिल्म ‘पठान’ को एक सुपरहिट बनाने और उसे बॉयकॉट ट्रेंड से बचाने के लिए शाह रुख पूरा जोड़ लगा रहे है.
जहां वो रविवार को देर रात वैष्णों देवी में प्रार्थना करने पहुंचे वही सोमवार को सुबह उनकी फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज़ किया गया.
शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस गाने के पोस्टर शेयर किए.
भले ही किंग खान पांच साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले है लेकिन दूसरी तरफ वो बैक टू बैक कई एक्शन फिल्मों से धमाल मचाने के लिए तैयार है.
एक्शन फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नज़र आएंगे.
एक फैन ने शाहरुख की उमराह और वैष्णो देवी की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘एक शाहरुख खान में पूरा हिंदुस्तान बस्ता हैं.’
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 12, 2022
यह भी पढ़ें: एक्शन और हास्य का अनूठा मेल है आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’