नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. आप ने 134 वार्डों पर जीत हासिल कर ली है, बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9 वार्ड में जीत मिली है, जबकि 3 वार्ड में निर्दलीय जीते हैं.
लाइव अपडेट्स:
3:12 PM: दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम में कुल 250 में से आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है. भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्ड, कांग्रेस ने 9 वार्ड और 3 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते.
3:09 PM :आप एमसीडी में जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से कहा- आई लव यू
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद.’
2:59 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंचे. भगवत मान बोले,’मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है. आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,’दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले केजरीवाल जी को जिताया है.’
हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है.
दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार…
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले @ArvindKejriwal जी को जिताया है.
हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2022
2:19 PM: बीजेपी और आप के कांटे के टक्कर के बीच आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. आप ने अभी तक 131 सीटों पर जीत हासील किया. 99 सीटों पर भाजपा जीती है. कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं, 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.
2:02 PM: आप ने 126 सीटें जीत कर बहुमत का आंकड़ा किया पार, भाजपा ने 97 सीटें, कांग्रेस ने 7 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं.
#DelhiMCDPolls | AAP crosses majority mark, wins 126 seats, BJP wins 97 seats as counting continues.
Congress wins 7, leads on 3 and Independent candidates win 3.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/tdlVFmXAvn
— ANI (@ANI) December 7, 2022
1:44 PM: आप ने 121 सीटों पर जीत दर्ज की है, 96 सीटों पर भाजपा जीती, कांग्रेस ने सिर्फ 7 सीटों पर जीत हासिल की.
1:17 PM: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्ती के 3 वार्डों में बीजेपी जीत.
1:12 PM: मलकागंज में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काउंटिंग टाई हो गई थी .आप और बीजेपी के दोनों उम्मीदवारो को 10035, 10035 वोट मिले थे. जिसके बाद रिकाउंटिंग में बीजेपी की म्मीदवार गुड्डी देवी ने जीत हासिल की.
12:57 PM: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा- बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला. जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करे. आज दिल्ली ने उस ‘कीचड़’ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे.
12:50 PM: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. रुझानों के अनुसार 110 सीटें जीती है और 26 पर आगे है.
AAP workers celebrate at the party office in Delhi as the party wins 106 seats and leads on 26 others as per the official trends. Counting is underway. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/9rke1EiwJf
— ANI (@ANI) December 7, 2022
12:43 PM: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है. आप ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है. और 26 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 3 पर आगे हैं.
12:17 PM: अभी तक आप ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है और 47 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है क्योंकि मतगणना जारी है.
कांग्रेस ने 4 जीते, 5 पर आगे और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 जीत दर्ज की और 2 पर आगे चल रहे हैं.
12:16 PM: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले, ‘MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.
MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान pic.twitter.com/LEYN12hf0o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.
12:09 PM: दिल्ली में आम आदमी पार्टी समर्थकों ने पार्टी कार्यलाय के बाहर जश्न मनाया.
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी समर्थकों ने पार्टी कार्यलाय के बाहर जश्न मनाया।#MCDResults pic.twitter.com/tHT0bRzXFN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
11:52 AM: आप ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है और 60 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 55 सीटों पर जीत हासिल की है और 48 सीटों पर आगे चल रही है मतगणना जारी है.
कांग्रेस ने 4 सीट जीती, 5 पर आगे और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 जीत दर्ज की और 2 पर आगे चल रहे हैं.
11:46 AM: सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी जीती पहली बार एमसीडी में ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य होगा.
सुल्तानपुरी-ए वार्ड से AAP उम्मीदवार बॉबी जीत गईं हैं। पहली बार MCD में ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य होगा।#DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/clKwxvecXA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
11:19 AM: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार किया और उनके साथ विश्वासघात किया, उसका बदला दिल्ली की जनता लेगी. मुझे दिल्ली की जनता पर भरोसा है.
People of Delhi will take revenge for the manner in which Delhi CM indulged in corruption&betrayed them. I trust people of Delhi. We raised issues, exposed AAP's corruption&revealed their failures. We're going to come to power in MCD, for the 4th time: Delhi BJP chief Adesh Gupta pic.twitter.com/WxHRXYs4VL
— ANI (@ANI) December 7, 2022
11:20 AM: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी. नतीजों के मुताबिक 32 वार्डो में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी ने भी 32 वार्डों में जीत दर्ज की. कांग्रेस ने 4 वार्डों में जीत हासिल की है.
11:12 AM: अब तक बीजेपी 32 वार्डों पर और आम आदमी पार्टी कुल 25 में जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं 3 सीटों पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
10:56 AM: बीजेपी और आप की कड़ी टक्कर के बीच जामा मस्जिद से सुल्ताना आबाद, रंजीत नगर, बुद्ध विहार, द्वारका सी, सिविल लाइंस और महरौली से आम आदमी पार्टी की जीत हुई. वहीं, संगम पार्क, रोहिणी D ,लाजपत नगर, लक्ष्मीनगर, शकरपुर, पांडव नगर, कोटला मुबारकपुर, जनकपुरी वेस्ट से बीजेपी को जीत मिली है.
10:48 AM: बीजेपी और आप ने 14-14 सीटें जीत हासिल की, कांग्रेस ने 2 सीटें जीती. बीजेपी वर्तमान में 91 सीटों पर और आप 116 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस नौ, निर्दलीय तीन और बसपा एक पर आगे चल रही है.
10:42 AM: बीजेपी को 10 और आप को 6 सीटों पर जीत मिली. वोटों की गिनती जारी है, आप 121 सीटों पर और बीजेपी फिलहाल 96 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस 11 पर, निर्दलीय 5 पर, बसपा 1 पर आगे चल रही है.
10:34 AM: लगातार कांटे की कांटे की टक्कर जारी. रोहिणी एफ, सिद्धार्थ नगर, गीता कॉलोनी, सरिता विहार से BJP की जीत. वही, मदनपुर खादर ईस्ट से AAP जीती.
10.27 AM :कापसहेडा वार्ड नंबर 132 से आम आदमी पार्टी 1484 वोटों से जीती
10.15 AM :लक्ष्मीनगर से भाजपा जीती, दरियागंज और जामा मस्जिद में आप ने बाजी मारी.
वोटों की गिनती जारी रहने तक बीजेपी और आप ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 112-112 सीटों पर आगे चल रही हैं.
कांग्रेस 12, निर्दलीय 4, बसपा और राकांपा 1-1 पर आगे चल रही हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर रुझान आने शुरू हुए, नवीनतम आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 97 सीटों पर, AAP 53 पर, कांग्रेस 5 पर और निर्दलीय और NCP 1-1 सीटों पर आगे चल रही है.
वही, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 107 सीटों पर, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 95 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
तिमारपुर में ‘आप’ की प्रोमिला गुप्ता अपनी भाजपा प्रतिद्वंद्वी अमरलता सांगवान से आगे हैं, जबकि मल्का गंज में ‘आप’ की गुड्डी देवी जाटव अपनी भाजपा प्रतिद्वंद्वी रेका से 254 मतों से पीछे हैं.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा की नीलम बुधराजा धीरपुर वार्ड में बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आजादपुर सीट पर पार्टी की सुमन कुमारी आगे हैं.
चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी जुबैर 2,443 मतों से आगे हैं, जबकि ‘आप’ की आसमा बेगम दूसरे स्थान पर हैं.
इससे पहले विभिन्न एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की कुल 250 सीटों में से 140 से 150 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं. वहीं बीजेपी इसबार एमसीडी की सत्ता से दूर होती हुई दिखाई दे रही है.
दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों के लिए 1349 करोड़ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिसमें 78,93,418 पुरुष मतदाता, 66,10,879 महिला मतदाता और 1,061 अन्य मतदाता हैं.
दिल्ली में इससे पहले तीन नगर निगम थे लेकिन हाल ही में तीनों नगर निगम को मिला दिया गया. 22 मई को तीनों नगर निगम को मिलाकर एक नगर निगम काम करने लगा.
अंतिम बार दिल्ली नगर निगम का चुनाव 2017 में हुआ था जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 64 सीटों में से भाजपा को 47, आप को 11, कांग्रेस को 3 और 2 सीटें अन्य के खातें में गई थी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की कुल 104 सीटों में से भाजपा को 70, आप को 16, कांग्रेस को 12 तथा अन्य के खातें में 6 सीटें गई थी. अगर बात उत्तरी दिल्ली नगर निगम की करें तो इसमें 104 सीटों में भाजपा को 64, आप को 21 तथा कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी. तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार विजयी हुए थे.
बता दें कि साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कार्यप्रणाली को आसान बनाने और नागरिक सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम को तीन भाग में बांट दिया था.