scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिमंत्रमुग्ध भीड़, करिश्माई मोदी- अहमदाबाद में प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो की झलकियां

मंत्रमुग्ध भीड़, करिश्माई मोदी- अहमदाबाद में प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो की झलकियां

अहमदाबाद में गुरुवार को रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोग घर से बाहर निकले और सड़क के दोनों और लाइन लगाई. 

Text Size:

अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में 16 विधानसभा क्षेत्रों में तीन घंटे का मेगा रोड शो किया. इसमें ठक्करबापा नगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानिलिमदा, जमालपुर-खड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए रोड के दोनों और स्थानीय लोग खड़े हुए और उनके द्वारा काफिले पर फूल बरसाया गया और उनके नाम का नारा लगाया गया. प्रधानमंत्री समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. कल पहले चरण के मतदान के कारण दो दिनों के अंतराल के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला चुनावी दौरा था.

50 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए रोड शो नरोदा गाम से शुरू होकर गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में खत्म हुआ. रास्ते में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर पीएम मोदी कम से कम 35 जगहों पर रुके.

दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन आपके लिए एक भारतीय राजनेता द्वारा ‘अब तक का सबसे लंबा रोड शो’ कहे जाने वाले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आए हैं.

PM Modi during roadshow in Ahmedabad | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister waving at the crowd that gathered to see him | Photo: Praveen Jain | ThePrint
देखने आई भीड़ का अभिभावदन स्वीकार करते प्रधानमंत्री | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Modi during roadshow Thursday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Security personnel accompanying Modi during roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो के दौरान मोदी के साथ सुरक्षाकर्मी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Supporters showering flower petals on PM Modi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी पर फूल बरसाते समर्थक | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Locals gather in large numbers to witness the roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो देखने के लिए आए स्थानीय लोग | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Crowd cheers as Modi's cavalcade drives past them | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ने के बाद नारे लगाते लोग | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Flower petals being distributed before the roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो से पहले बांटी जा रही फूल की पंखुड़ियां | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Locals eager to catch a glimpse of PM Modi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब स्थानीय लोग | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
School students witnessing Prime Minister's roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री के रोड शो को देखती स्कूल की बच्चियां | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Police personnel making arrangements during the roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Women witnessing Modi's roadshow Thursday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
गुरुवार को मोदी का रोड शो देखती महिलाएं | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Locals coming out of their homes and shops to witness the roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो देखने के लिए अपने घरों और दुकानों से बाहर निकले स्थानीय लोग | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Women stand on balconies to catch a glimpse of PM Modi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बालकनी में खड़ी महिलाएं | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
BJP supporter wearing Modi mask during roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो के दौरान मोदी का मुखौटा लगाए बीजेपी समर्थक | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Women sitting on the side of the road, waiting for PM Modi's cavalcade | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी के काफिले का इंतजार कर रही सड़क के किनारे बैठी महिलाएं | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: BJP, AAP ने MCD चुनावों में स्टार पावर और बड़े मुद्दों पर दांव लगाया, कांग्रेस का फोकस स्थानीय मुद्दों पर


 

share & View comments