सीईसी/ईसी की नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में सुप्रीम कोर्ट की चिंता जायज है. मौजूदा प्रणाली अपारदर्शी है और सत्तारूढ़ दल को अनुचित फायदा पहुंचाती है. एक निष्पक्ष एजेंसी के रूप में पैनल का हालिया ट्रैक रिकॉर्ड शायद ही प्रेरणादायक हो. प्रक्रिया में सिर्फ सीजेआई को शामिल करना काफी नहीं है. यह द्विदलीय अभ्यास होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के साथ FTA अच्छा है, RCEP जैसे समूहों से बचने के लिए भारत को अधिक द्विपक्षीय व्यापार सौदों की जरूरत
भारत-ऑस्ट्रेलिया एफटीए अच्छी खबर है लेकिन सुस्त निर्यात को फिर से जगाने के लिए भारत को रणनीति तय करनी चाहिए और तेजी से आगे बढ़ना चाहिए. अगर यह आरसीईपी जैसे क्षेत्रीय समूहों से बचना चाहता है, तो इसे अधिक द्विपक्षीय सौदों पर तेजी से काम करना चाहिए. इसे बहुत विलंबित हो चुके यूके के बजाय ऑस्ट्रेलिया एफटीए को आदर्श बनना चाहिए.