नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया. ये एयरपोर्ट लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस एयरपोर्ट को बेंगलुरु के ‘गार्डन सिटी’ के रूप में बनाया गया है. टर्मिनल को इस तरह तैयार किया गया है की यहां आने वाले लोगों को एक बगीचे जैसा अनुभव मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन केवल एक ट्रेन नहीं है बल्कि ये नए भारत की नई पहचान है. 21वीं सदी में भारत की ट्रेन कैसी हो, ये उसकी एक झलक है. वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है.’
उन्होंने कहा कि भारत अब तेज़ दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. आने वाले 8-10 सालों में हम भारतीय रेल के कायाकल्प को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
इस ‘इको-फ्रेंडली टर्मिनल’ में बांस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है. इसे ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन’ भी कहा जा रहा है.
केआईए के अधिकारियों ने बताया कि इस नए टर्मिनल पर सलाना 2.5 करोड़ लोगों को सेवाएं मुहैया कराए जाने की उम्मीद है.
केआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘टी-2 बेहतरीन वास्तुकला का एक उदाहरण है, जो अपने आप में पहला ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन’ (हरियाली के बीच टर्मिनल) है. इसके अंदर व बाहर हर तरफ हरियाली है, ऐसा नज़ारा विश्व में किसी हवाई अड्डे पर देखने को नहीं मिलता. यहां से यात्रियों को गुजरते हुए ऐसा लगेगा कि वे किसी बगीचे से जा रहे हैं.’
अधिकारी के अनुसार टर्मिनल-2 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ‘हैंगिंग गार्डन’ होगा.
नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलाई जाएगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां एक कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम ने कहा कि उन्हें नाडप्रभु केंपेगौडा की 108 फीट की प्रतिमा के अनावरण और उनके जलाभिषेक का भी अवसर मिला. प्रभु केंपेगौडा की ये विशाल प्रतिमा, हमें भविष्य के बेंगलुरू, भविष्य के भारत के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा देगी.
PM Shri @narendramodi inaugurates Terminal 2 of Kempegowda International Airport in Karnataka. https://t.co/f13aQDrf6y
— BJP (@BJP4India) November 11, 2022
केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में और भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत-कवि कनक दास की जयंती के मौके पर बेंगलुरु में विधान सौध के पास विधायक गृह परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने वहां रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित किया.
Paid tributes to Maharshi Valmiki Ji in Bengaluru today morning. pic.twitter.com/CreEfRB8Tb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
कनक दास का जन्म आज ही के दिन 1509 में हुआ था. हर साल उनकी जयंती को ‘कनक जयंती’ के तौर पर मनाया जाता है और इस दिन क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश होता है.
कनक दास और वाल्मीकि राज्य में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, खासकर कुरुबा और वाल्मीकि (एसटी) समुदायों के बीच.
प्रधानमंत्री मोदी के इन दोनों को श्रद्धांजिल कार्यक्रम के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. राज्य में कुरुबा और वाल्मीकि समुदाय कई विधानसभा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
प्रधानमंत्री बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
PM Shri @narendramodi flags off Vande Bharat & Bharat Gaurav Kashi Darshan Express from Bengaluru, Karnataka.
Live at https://t.co/JoQ7R0n8Bb pic.twitter.com/awxSHHhJ5Q
— BJP LIVE (@BJPLive) November 11, 2022
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जो रेलवे की ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी.
यह ट्रेन काशी की यात्रा करने वाले कई यात्रियों के सपने को पूरा करेगी. इस ट्रेन में यात्रा के लिए आठ दिन का एक यात्रा ‘पैकेज’ उपलब्ध होगा, श्रद्धालुओं को इसमें विशेष छूट दी जाएगी. यह ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थलों तक जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाएंगे, साथ ही 11-12 नवंबर तक वो चार दक्षिणी राज्यों के कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
मोदी ने बेंगलुरु में कार रुकवाई, पार्टी के समर्थकों का अभिवादन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के समीप तथा एक प्रमुख चौराहे पर शुक्रवार को अपनी कार रुकवाई और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें: ‘हम सब बेरोजगार हो जाएंगे,’ फ्लैग कोड में बदलाव का कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्ता संघ करता रहेगा विरोध