scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमखेलटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विपक्षी इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे चार ओवर रहते ही इंग्लैंड ने हासिल कर लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ फाइनल में जगह बनाने की भारत की उम्मीद भी खत्म हो गई.

अब इंग्लैंड का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा. पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है.

20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विपक्षी इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे चार ओवर रहते ही इंग्लैंड ने हासिल कर लिया.

‘काफी निराशाजनक रहा प्रदर्शन’

कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के चेहरे पर मायूसी छा गई. शर्मा ने मैच के बाद कहा कि अगर आप अपने प्लान को लागू नहीं कर पाते हैं तो सारा कुछ हाथ से निकल जाता है.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘आज का दिन काफी निराशाजनक रहा. हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह पूरी तरह नॉकआउट मैचों में दबाव झेलने जैसा था. हालांकि ऐसी किसी भी स्थिति को समझने और झेलने के लिए हम सभी खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान दबाव वाले मैच खेल चुके हैं. हम गेंदबाजी के दौरान दबाव में दिखे.

‘इंग्लैंड के ओपनर (जोस बटलर और एलेक्स हेल्स) को इसका श्रेय देना होगा. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की. हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला. बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके.’

खेल की शुरुआत से ही मजबूत रही इंग्लैंड

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अकेले ही टीम को जीत दिला दी. बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन और हेल्स ने 47 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 86 रन बनाए.

भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और काफी जल्द ही शुरुआती झटकों से उबरते हुए टीम 168 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंची. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से भारत ने विपक्षी टीम को अच्छा स्कोर दिया.

भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज अश्विन रहे जिन्होंने 2 ओवर में 27 रन दिए वहीं मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट लिए 39 रन लुटाए.

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टूर्नामेंट में इस बार कई अप्रत्याशित नतीजे देखने को मिले हैं. भारत ने सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था लेकिन अब पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में है.

जीत का श्रेय हेल्स और जॉर्डन को

जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि, ‘हमनें आयरलैंड से मिली हार के बाद खुद में काफी सुधार किया. हमारी टीम काफी उत्साह के साथ इस मैच को खेली. आज पूरी टीम ने अपना दम दिखाया है. हम शुरू से ही एग्रेसिव होकर खेलना चाहते हैं. हेल्स ने डाइमेंशन का फायदा उठाया और शानदार शुरुआत की. हम जॉर्डन को भी जीत का श्रेय देना चाहेंगे जिन्होंने डेथ ओवर में तीन ओवर डाले और कम रन लुटाए. जॉर्डन ने दबाव के बीच अच्छी गेंदबाजी की, खासकर हार्दिक पांड्या के खिलाफ.


यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनावी मैदान में, जीत के लिए ‘फॉलोअर्स, सोशल वर्क’ पर टिकी हैं निगाहें


 

share & View comments