scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशमेक्सिको : पाइपलाइन विस्फोट में मरने वालों की संख्या 71, गुटेरेस ने संवेदना व्यक्त की

मेक्सिको : पाइपलाइन विस्फोट में मरने वालों की संख्या 71, गुटेरेस ने संवेदना व्यक्त की

पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब सशस्त्र बलों की मौजूदगी में आसपास के दर्जनों लोगों में रिसाव स्थल के पास ईंधन इकट्ठा करने की होड़ मच गई.

Text Size:

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गर्वनर उमर फयाद ने शनिवार को मीडिया को बताया कि हिडाल्गो प्रांत के लाओलिपन में पाइपलाइन में हुए विस्फोट में 76 लोग घायल भी हुए हैं.

मेक्सिको के हिडाल्गो प्रांत में शुक्रवार शाम पाइपलाइन विस्फोट में 71 लोग मारे गए जबकि 76 अन्य घायल हो गए.

बीबीसी के मुताबिक, माना जा रहा है कि संदिग्ध लोगों ने शुक्रवार रात तेल चुराने के लिए पाइपलाइन तोड़ दी.

पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब सशस्त्र बलों की मौजूदगी में आसपास के दर्जनों लोगों में रिसाव स्थल के पास ईंधन इकट्ठा करने की होड़ मच गई.

टीवी फुटेज में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दीं. घटनास्थल पर लोग जली हालत में नजर आए और लाशें बिखरी नजर आईं.

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने इस त्रासदी के बाद ईंधन की चोरी रोकने के प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

गुटेरेस ने मेक्सिको तेल पाइपलाइन हादसे पर संवेदना व्यक्त की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुई विस्फोट की घटना पर संवेदना व्यक्त की. हादसे में करीब 71 लोग मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘महासचिव ने मेक्सिको के लोगों और सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है. मेक्सिको में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली राष्ट्रीय अधिकारियों को सहायता देने के लिए तैयार है.’

गुटेरेस ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

विस्फोट और उसके बाद लगी आग की घटना उस समय हुई जब हिडाल्गो के लाओलिलपन में एक पाइपलाइन से रिस रहे ईंधन को इकट्ठा करने के लिए रिसाव स्थल के आसपास सैकड़ों लोग जमा हो गए.

share & View comments