नई दिल्ली: रूसी एयरलाइन एअरोफ़्लोत की उड़ान एसयू 232 को गुरुवार को बम की धमकी मिली. धमकी उस समय दी गई जब एसयू 232 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने जा रही थी. हालांकि जांच में यह मॉस्को-दिल्ली फ्लाइट में बम होने की बात फर्जी निकली.
एक आधिकारिक जांच दल ने बताया, ‘हवाई अड्डे पर हमारी जांच चल रही है, सभी यात्रियों और उनके सामान की जांच की जा रही है और एसओपी का पालन किया जा रहा है, विमान फिलहाल आइसोलेशन में है.’
उन्होंने आगे घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से धमकी दी गई थी.
खबरों के मुताबिक एअरोफ़्लोत एसयू 232 मॉस्को से समय पर रवाना हुई और शुक्रवार तड़के करीब 3:20 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी.
एक अधिकारी ने कहा, ‘ शुक्रवार तड़के 3:20 बजे मॉस्को से टर्मिनल 3 के लिए आने वाली उड़ान में बम के बारे में 11:15 बजे एक कॉल आया. उड़ान संख्या एसयू232 रनवे 29 पर उतरी गई थी.’दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया. प्लाइट की जांच की जा रही है.
हालांकि अभी तक की जांच में कुछ भी गंभीर नहीं मिला है.
इससे पहले 10 सितंबर को भी एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि हमें लंदन जाने वाली एक उड़ान के बारे में बम की धमकी का कॉल आया था. गुरुवार रात 10.30 बजे, बाहरी दिल्ली के रणहोला पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर यह फोन किया गया था. फोन करने वाले ने कहा था कि अमेरिका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को उड़ा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक से हिजाब तक – हिंदू संगठनों ने मुस्लिम महिलाओं के आंदोलन को कैसे पहुंचाया नुकसान