scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशघोषित हुई हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख, 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को होगी मतगणना

घोषित हुई हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख, 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को होगी मतगणना

चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे और नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी. जबकि, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी.

Text Size:

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था ताकि चुनाव संबंधी तैयारियों का पता लगाया जा सके.

हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना है. प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी.

चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे और नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी. जबकि, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि युवाओं को एक साल में एनरोल करने के लिए चार बार मौका दिया जाएगा. 17 साल से अधिक के युवाओं को पहले से रजिस्टर करने की सुविधा दी जाएगी.

इसके अलावा वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी पूरी सहूलियत का ध्यान रखा जाएगा. 80 साल से ज्यादा के युवाओं के लिए घर पर वोटिंग करने की सुविधा होगी.

बता दें कि गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.

साल 2017 के चुनावों में बीजेपी को गुजरात में 99 सीटें और हिमाचल प्रदेश में 44 सीटें मिली थीं. जबकि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को क्रमशः 77 और 21 सीटें मिली थीं. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए प्रदेश में कम से कम 35 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘वोटर्स को किसी भी तरह से लुभाने की के लिए कुछ भी बांटने इत्यादि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चुनाव वाले और उसके पड़ोसी राज्यों में’ जो भी सामान आएगा-जाएगा उसके ई-बिल को चेक किया जाएगा. एयरपोर्ट्स पर भी निगाह रखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि, ‘हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में भागीदारी निभाएं और इसके जरिए हम महिलाओं का सशक्तीकरण की कोशिश करेंगे.’


यह भी पढ़ेंः कौन हैं गुजरात में ‘मिसोगिनी’ के विवाद में फंसने वाले केजरीवाल के पॉइंट मैन गोपाल इटालिया


 

share & View comments