scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली के सुंदर नगरी में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

दिल्ली के सुंदर नगरी में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि पुलिस इन आरोपों से इनकार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में 25 वर्षीय मनीष की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शनिवार शाम को तीन लोगों ने मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

गौरतलब है कि, दिल्ली पुलिस को नंद नगरी थाना अंतर्गत सुंदर नगरी में एक व्यक्ति को 2-3 लोगों द्वारा चाकू मारे जाने के संबंध में शनिवार शाम करीब 7:40 बजे एक पीसीआर कॉल आया था. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान सुंदर नगरी निवासी मनीष के रूप में की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान सुंदर नगरी के निवासी आलम, बिलाल और फैजान के तौर पर की गई थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह पूरा हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि सभी आरोपी एक भीड़-भाड़ वाली गली में चाकू लेकर मनीष के पास आते हैं और उसे छुरा घोंपना शुरू कर देते हैं. वहीं एक व्यक्ति को कुर्सी और दूसरे को  बाइक पर बैठे देखा जा सकता है और जो मदद के लिए आगे तक नहीं बढ़ते हैं. आस पास से गुजरने वाले लोग भी सहायता करने के लिए सामने नहीं आते है.

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने एहतियात के तौर सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है. इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि पुलिस इन आरोपों से इनकार किया है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी, संजय सैन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ‘तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. निजी रंजिश के चलते ऐसा हुआ है. मामले की गहनता से जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की मदद करने की अपील की है.


यह भी पढ़ें: धारावी के विकास के लिए आगे आई शिंदे सरकार, पर वादों से थक चुके निवासी खुद बनाना चाहते हैं अपनी सोसायटी


share & View comments