नई दिल्लीः गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के दौरान रविवार को यहां पोल वॉल्टर रोजी मीना पॉलराज ने महिला वर्ग में अपने खेल में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए वीएस सुरेखा का आठ साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.
राष्ट्रीय खेलों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में तमिलनाडु के इस पोल वॉल्टर ने 4.20 मीटर की छलांग लगाई. इसके साथ ही उन्होंने वीएस सुरेखा द्वारा बनाया गया पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनका रिकॉर्ड 4.15 मीटर का था. #36thNationalGames SAI मीडिया ने ट्वीट किया, ‘नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड रोजी मीना पॉलराज #TamilNadu महिलाओं के पोल वॉल्ट में #NationalGames2022 पर 4.20 मीटर की छलांग के साथ नया #NationalRecord स्थापित किया है, उन्होंने वीएस सुरेखा (4.15) द्वारा बनाए गए 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.’
New National Record 🚨
Rosy Meena Paulraj #TamilNadu set new #NationalRecord in Women’s Pole Vault with the jump of 4.20m at the #NationalGames2022
She broke 8 year old record that was set by V. S. Surekha (4.15)
Many congratulations Champ!! 👍#36thNationalGames pic.twitter.com/m8IvAnelCF
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ की घोषणा की.
गुजरात राज्य में पहली बार राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जा रहे हैं.
इसका आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. देश भर के लगभग 15,000 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी 36 खेल विधाओं में भाग लेंगे, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल बनाता है. खेल प्रतियोगिताएं छह शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः पूरन पोली से अचार तक- दापोली में कोंकणी थाली में होम-शेफ वाला तड़का लगा रही हैं महिलाएं