नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने नामांकन भरने के बाद कैसी हो कांग्रेस पार्टी और क्या है पार्टी को लेकर उनका विजन ये बताने के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया. लेकिन यहीं उनसे भारत के नक्शे में गड़बड़ हो गई. उनके विजन मेनिफेस्टो से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का कुछ हिस्सा ही गायब था. हालांकि कुछ ही देर में बढ़े विवाद के बाद थरूर ने अपने ट्विटर एकाउंट से विवादित नक्शे वाली पोस्ट हटा दी और नया ट्वीट शेयर किया.
ये नक्शा पेज नंबर दो पर लगाया गया था.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के कार्यालय ने चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सुधार किया है। घोषणापत्र में पहले भारत का विकृत नक्शा दिखाया गया था। पहले संस्करण में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों को नहीं दर्शाया गया था। pic.twitter.com/Ki7HNy9CC1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा मेनिफेस्टो में नक्शे पर उठे तूफान के बाद फिर से हमने ओरिजिनल नक्शे के साथ जारी कर दिया है.
थरूर ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘घोषणापत्र के नक्शे पर ट्रोल तूफान मचा लेकिन कोई भी जानबूझकर ऐसी चीजें नहीं करता है. वॉलेंटियर्स की छोटी टीम से गलती हो गई. हमने इसे तुरंत ठीक कर दिया और त्रुटि के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.’
Re the troll storm on a manifesto map: No one does such things on purpose. A small team of volunteers made a mistake. We rectified it immediately &I apologise unconditionally for the error. Here’s the manifesto:
English: https://t.co/aKPpji9Z8M
Hindi: https://t.co/7tnkY9kTiO— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022
थिंक टुमोरो थिंक थरूर हैशटैग के साथ अपने विजन में थरूर ने अपने विजन में लिखा है कि कांग्रेस को खुद को तरोताजा करना चाहिए,स खासकर गांव, ब्लॉक, जिला और राज्य के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर नए चेहरे और युवा खून को लाकर.
अध्यक्ष पद सिर्फ पांच साल के, मिले दो कार्यकाल
हालांकि अपने विजन में थरूर ने एआईसीसी मुख्यालय की भूमिका और फिर से कल्पना नाम से एक चैप्टर लिखा है जिसमें वो पिछली गलतियों से काफी कुछ सीखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस चैप्टर में लिखा है कि कांग्रेस के पास एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होना चाहिए जो सभी के लिए सुलभ हो और सप्ताह में दो बार कार्यकर्ताओं से बातचीत करे. उन्होंने अपने विजन डॉक्यूमेंट में कार्यसमिति की मासिक बैठक किए जाने की बात भी की है साथ ही एआईसीसी का पूर्ण सत्र प्रत्येक पांच वर्ष के बाद आयोजित किए जाने की बात की है.
थरूर के विजन डॉक्यूमेंट में पार्टी अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों को पांच साल के दो कार्यकाल तक सीमित किए जाने की बात भी कही है.
हालांकि उनके विजन डॉक्यूमेंट में युवाओं, महिलाओं और पेशेवरों के लिए भी काफी बात की गई है.
पार्टी अध्यक्षपद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) मुख्यालय में अपने कागजात सौंपे. नामांकन भरने से पहले थरूर महात्मा गांधी की समाधि पर भी गए. वहीं एआईसीसी ऑफिस ढोल-नगाड़ों और अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.
थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘महात्मा गांधी ने भारत का निर्माण किया है.’
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत एक पुराना देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के राष्ट्रों की सेवा में सबसे आगे रहने का सपना देखता हूं.’
थरूर ने कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों के पास भेजूंगा. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवाज बूनंगा.
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? दिग्विजय रेस से हुए बाहर खड़गे ने मारी एंट्री, थरूर ने भी भरा नामांकन