scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिशशि थरूर के 'विजन' से गायब हो गया जम्मू-कश्मीर, किरकिरी के बाद बोले- बिना शर्त माफी मांगता हूं

शशि थरूर के ‘विजन’ से गायब हो गया जम्मू-कश्मीर, किरकिरी के बाद बोले- बिना शर्त माफी मांगता हूं

थरूर ने मेनिफेस्टो में कहा है कि कांग्रेस के पास एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होना चाहिए जो सभी के लिए सुलभ हो और सप्ताह में दो बार कार्यकर्ताओं से बातचीत करे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने नामांकन भरने के बाद कैसी हो कांग्रेस पार्टी और क्या है पार्टी को लेकर उनका विजन ये बताने के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया. लेकिन यहीं उनसे भारत के नक्शे में गड़बड़ हो गई. उनके विजन मेनिफेस्टो से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का कुछ हिस्सा ही गायब था. हालांकि कुछ ही देर में बढ़े विवाद के बाद थरूर ने अपने ट्विटर एकाउंट से विवादित नक्शे वाली पोस्ट हटा दी और नया ट्वीट शेयर किया.

ये नक्शा पेज नंबर दो पर लगाया गया था.

थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा मेनिफेस्टो में नक्शे पर उठे तूफान के बाद फिर से हमने ओरिजिनल नक्शे के साथ जारी कर दिया है.

थरूर ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘घोषणापत्र के नक्शे पर ट्रोल तूफान मचा लेकिन कोई भी जानबूझकर ऐसी चीजें नहीं करता है. वॉलेंटियर्स की छोटी टीम से गलती हो गई. हमने इसे तुरंत ठीक कर दिया और त्रुटि के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.’

थिंक टुमोरो थिंक थरूर हैशटैग के साथ अपने विजन में थरूर ने अपने विजन में लिखा है कि कांग्रेस को खुद को तरोताजा करना चाहिए,स खासकर गांव, ब्लॉक, जिला और राज्य के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर नए चेहरे और युवा खून को लाकर.

अध्यक्ष पद  सिर्फ पांच साल के, मिले दो कार्यकाल

हालांकि अपने विजन में थरूर ने एआईसीसी मुख्यालय की भूमिका और फिर से कल्पना नाम से एक चैप्टर लिखा है जिसमें वो पिछली गलतियों से काफी कुछ सीखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस चैप्टर में लिखा है कि कांग्रेस के पास एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होना चाहिए जो सभी के लिए सुलभ हो और सप्ताह में दो बार कार्यकर्ताओं से बातचीत करे. उन्होंने अपने विजन डॉक्यूमेंट में कार्यसमिति की मासिक बैठक किए जाने की बात भी की है साथ ही एआईसीसी का पूर्ण सत्र प्रत्येक पांच वर्ष के बाद आयोजित किए जाने की बात की है.

थरूर के विजन डॉक्यूमेंट में पार्टी अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों को पांच साल के दो कार्यकाल तक सीमित किए जाने की बात भी कही है.

हालांकि उनके विजन डॉक्यूमेंट में युवाओं, महिलाओं और पेशेवरों के लिए भी काफी बात की गई है.

पार्टी अध्यक्षपद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) मुख्यालय में अपने कागजात सौंपे. नामांकन भरने से पहले थरूर महात्मा गांधी की समाधि पर भी गए. वहीं एआईसीसी ऑफिस ढोल-नगाड़ों और अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘महात्मा गांधी ने भारत का निर्माण किया है.’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत एक पुराना देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के राष्ट्रों की सेवा में सबसे आगे रहने का सपना देखता हूं.’

थरूर ने कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों के पास भेजूंगा. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवाज बूनंगा.


यह भी पढ़ें: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? दिग्विजय रेस से हुए बाहर खड़गे ने मारी एंट्री, थरूर ने भी भरा नामांकन


 

share & View comments