दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आलोक निरंतर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में शशि थरूर के साथ एंट्री को चित्रित करते हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, जिन्हें इस पद के शीर्ष दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, ने संवाददाताओं से कहा कि वह गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद दौड़ से बाहर हो गए हैं.
नाला पोनप्पा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के प्रति वफादार कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘असफल विद्रोह‘ पर अपनी राय दी, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के घटते अधिकार पर प्रकाश डाला है, जिसे अक्सर ‘हाईकमान’ कहा जाता है.
नीलाभ बनर्जी ने पाकिस्तान वायु सेना को F-16 विमानों के बेड़े की एक विदेशी सैन्य बिक्री (FMS) के लिए बाइडन प्रशासन की मंजूरी पर टिप्पणी की है, और पुतिन को लेकर भारत को अगाह करते दिखाया है.
ई.पी. उन्नी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्या गृह मंत्रालय (एमएचए) का यह कदम ‘स्मार्ट (गाइडेड) बम’ साबित हो सकता है और धार्मिक कट्टरवाद के लक्ष्य को हिट कर सकता है.
बीबीसी हिंदी में कीर्तिश भट्ट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का जिक्र किया है. उदाहरण के तौर पर, एक अखबार पढ़ने वाला आदमी अपनी पत्नी से कहता है: ‘मेहंगाई (महंगाई) सभी के लिए है. लेकिन केवल नौकरी वालों को ही महंगाई भत्ता मिलता है, इसके जरिए वह महंगाई पर तंज कसते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)