scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशकेंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा, गरीबों के लिए अन्न योजना 3 महीने की लिए और बढ़ाई गई

केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा, गरीबों के लिए अन्न योजना 3 महीने की लिए और बढ़ाई गई

माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने इनका महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी है.

माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 3 महीने (अक्टूबर 2022-दिसंबर 2022) के लिए बढ़ाने को मंज़ूरी दी है. अगले तीन महीनों में लगभग 122 एलएमटी खाद्यान्न देशभर के 80 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को मिलेगा.’ इस पर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में योजना तीन महीने बढ़ाने का निर्णय किया गया.

उन्होंने कहा कि योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. यह योजना शुक्रवार 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी. इसे तीन महीने यानी अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिये बढ़ाया गया है.

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘ऐसे समय में जब दुनिया कोविड महामारी और अन्य कारणों से उत्पन्न विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है, भारत ने आम लोगों के लिये चीजें सुलभ रखने को लेकर आवश्यक कदम उठाते हुए कमजोर वर्गों के लिये खाद्य सुरक्षा को सफलतापूर्वक बनाए रखा है.’

इसमें कहा गया है, ‘महामारी के दौरान लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इसको देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) तीन महीने के लिये बढ़ाने का फैसला किया है ताकि गरीब और समाज के वंचित तबके को त्यौहारों के दौरान मदद मिले और कोई समस्या नहीं हो.’

योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को हर महीने पांच किलो अनाज प्रति व्यक्ति दिया जाता है.

ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पीएमजीकेएवाई के अप्रैल, 2020 में शुरू होने के बाद अब तक इस पर 3.45 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उन्होंने कहा कि योजना को तीन महीने के लिये बढ़ाये जाने से अतिरिक्त 44,762 करोड़ रुपये खर्च होने से इस पर कुल व्यय लगभग 3.91 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.

ठाकुर ने कहा कि एक अक्टूबर से तीन महीने के दौरान गरीबों को 122 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.

कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लायी गयी थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: राजस्थान के BJP प्रमुख सतीश पूनिया ने 2023 में कांग्रेस को हराने के लिए बताए ‘4 फैक्टर्स’


 

share & View comments