नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के गुरुग्राम में जमीन के 2008 के एक सौदे में अनियमितता को लेकर कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया है.
निदेशालय ने वाड्रा से जुड़े तीन लोगों के दिल्ली और नोएडा स्थित आवासों की 7 दिसम्बर को तलाशी लेने के एक महीने बाद यह कार्रवाई की है.
ईडी ने कुछ लोगों द्वारा विदेशों में स्थित अज्ञात परिसंपत्तियों के स्वामित्व से जुड़े मामलों में कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने के सिलसिले में तलाशी ली थी.
हरियाणा पुलिस के मुताबिक, तावड़ू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी एक कंपनी ने उनके और कुछ अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा व अन्य के खिलाफ भी गुरुग्राम के कथिम जमीन घोटाले में मामला दर्ज किया है.