नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा को इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का राज्य सह-प्रभारी नियुक्त किया.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ ने राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया था.
पंजाब में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले चड्ढा को पार्टी की ओर से राज्य मामलों का सह प्रभारी बनाया गया था. पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी.
आम आदमी पार्टी ने पिछले 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा के मुकाबले खुद को मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है.
‘आप’ की गुजरात इकाई ने ट्वीट किया, ‘राज्य सभा सदस्य और युवा नेता राघव चड्ढा को ‘आप’ का गुजरात मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.’
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चड्ढा ने कहा, ‘मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देता हूं. मैं अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. गुजरात बदलाव चाहता है, गुजरात अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य चाहता है. गुजरात चाहता है केजरीवाल.’
राज्य सभा जाने से पहले चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक थे. इस सीट पर 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. हालांकि उन्होंने 2019 में दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी. चड्ढा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
गुजरात में भाजपा पिछले 27 साल से सत्ता में है. इस साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. आप ने 2017 में 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी असफल रही थी. लेकिन 2021 में सूरत में नगर निकाय चुनाव में पार्टी को 27 वार्ड्स में जीत मिली थी.
(भाषा और अभिषेक डे के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: अवमानना के आरोपी यू-ट्यूबर पर हाई कोर्ट सख्त—लाखों व्यूअर वाला एक ‘निर्लज्ज व्यक्ति’ बताया