बिजली सब्सिडी के लिए ऑप्ट-इन क्लॉज पेश करने का दिल्ली सरकार का कदम AAP के ‘सभी के लिए मुफ्त’ संदेश के लिए एक बहुत जरूरी बदलाव है. इसके बाद उन लोगों के लिए ‘इसे छोड़ दो’ अभियान चलाया जाना चाहिए जो भुगतान करने का जोखिम उठा सकते हैं. फ्रीबीज बनाम वेलफेयर बहस में यह एक अहम कदम है.
BCCI कूलिंग ऑफ क्लॉज पर SC का आदेश बिखराव को खत्म करता है कोर्ट को खेल निकायों का प्रबंधन नहीं करना चाहिए
बीसीसीआई पदाधिकारियों के लिए कूलिंग-ऑफ क्लॉज में संशोधन करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने खेल प्रशासन में पेश की गई एक और विकृति को उलट दिया. सुप्रीम कोर्ट देर से स्वीकार कर रही है कि वह खेल निकायों में हस्तक्षेप या संचालन नहीं कर सकती है. इसे अब अन्य खेल निकायों का प्रबंधन छोड़ देना चाहिए जो अभी भी अदालत के नियंत्रण में हैं.