scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशहैदराबाद के इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग, 8 की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

हैदराबाद के इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी आग, 8 की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

पुलिस ने बताया कि पहले शोरूम में आग लगी, जो बाद में उसके ऊपर बने होटल में भी फैल गई.

Text Size:

नई दिल्ली: तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक बाइक के एक शोरूप में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां रह रहे सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि पहले शोरूम में आग लगी, जो बाद में उसके ऊपर बने होटल में भी फैल गई.

ऐसा बताया जा रहा है कि जब होटल में आग लगी, उस समय करीब 25 से 30 लोग वहां ठहरे हुए थे.

दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा कि बाकी लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

हैदराबाद के उत्तरी इलाके की डीसीपी चंदना दीप्ति ने कहा, ‘आग बीती रात करीब साढ़े नौ बजे लगी. आग बेसमेंट में लगी, जहां कई इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थीं. हम अभी तक आग की उत्पत्ति के बारे में नहीं जानते हैं। 8 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मामला दर्ज किया गया है.’


यह भी पढ़ें-‘अदालतें क़ुरान पर फैसला करने में सक्षम नहीं’: SC में याचिकाकर्त्ताओं ने हिजाब बैन पर कर्नाटक HC की आलोचना की


share & View comments