scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति बाइडन भी रानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, किंग चार्ल्स ने दिया पहला संबोधन

राष्ट्रपति बाइडन भी रानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, किंग चार्ल्स ने दिया पहला संबोधन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद, चार्ल्स III ने पहली बार राष्ट्र को राजा के रूप में संबोधित किया और लोगों की 'आजीवन सेवा' की कसम खाई.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में गुरुवार दोपहर को निधन हो गया. महारानी ने 70 साल से भी ज्यादा समय ब्रिटेन पर शासन किया. अब इनके बाद महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स को राजा बनाया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

बाइडन ने शुक्रवार को ओहायो में ‘कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर संवाददाताओं से कहा, ‘हां, मुझे (कार्यक्रम की) विस्तार से जानकारी नहीं है, लेकिन मैं जाऊंगा.’

उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे या नहीं.

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स किंग्स तृतीय से अभी तक बात नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें जानता हूं. मैंने अभी उनसे बात नहीं की है.’

इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महारानी एजिलाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद, चार्ल्स III ने पहली बार राष्ट्र को राजा के रूप में संबोधित किया और लोगों की ‘आजीवन सेवा’ की कसम खाई.

किंग चार्ल्स ने कहा, ‘क्वीन एलिजाबेथ एक अच्छी तरह से जिंदगी जी; भाग्य को ऐसा ही मंजूर था. मैं आज अपनी आजीवन सेवा का वादा करता हूं.’ महारानी एलिजाबेथ की प्रतिबद्धता को याद करते हुए, किंग चार्ल्स III ने कहा कि इसने उनके पूरे जीवन को परिभाषित किया.

उन्होंने कहा, ‘हमारे व्यक्तित्व दुख के साथ-साथ यह आप लोगों का भी दुख है. पूरे यूनाइटेड किंगडम का, जहां-जहां रानी देश की अध्यक्ष थीं.’

उन्होंने कहा, ‘1947 में, अपने 21वें जन्मदिन पर, उन्होंने केप टाउन से कॉमनवेल्थ के प्रसारण में प्रतिज्ञा की कि वह अपना जीवन, चाहे छोटा हो या लंबा, अपने लोगों की सेवा में समर्पित करेंगे’

राजा ने उसके मूल्यों को बनाए रखने का वचन दिया और कहा कि वह वफादारी, सम्मान और प्रेम के साथ लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘आप यूनाइटेड किंगडम में या दुनिया भर के क्षेत्रों और क्षेत्रों में कहीं भी रह सकते हैं और आपकी पृष्ठभूमि और विश्वास जो भी हो, मैं आपको जीवन भर वफादारी, सम्मान और प्यार के साथ सेवा करने का प्रयास करूंगा.’

किंग चार्ल्स III का बकिंघम पैलेस पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राजा को फूलों के गुलदस्ते और गाल पर एक चुंबन की पेशकश की गई थी क्योंकि वह उन लोगों से हाथ मिलाता था जो उन्हें देखने के लिए एकत्र हुए थे.

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु का प्रतीक होने के कारण लोग महलों और चर्चों के बाहर फूल और श्रद्धांजलि छोड़ रहे हैं.

ब्रिटेन स्थित मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किंग का विमान पश्चिम लंदन के आरएएफ नॉर्थोल्ट में 13:30 बीएसटी के बाद उतरा.

रानी का 96 वर्ष की आयु में गुरुवार दोपहर बाल्मोरल कैसल में शांतिपूर्वक निधन हो गया.

गुरुवार को एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के तुरंत बाद किंग चार्ल्स III ने सिंहासन ग्रहण किया. उन्होंने अपनी मां को खोने को ‘मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण’ बताया.


यह भी पढ़ें: BJP दलबदलुओं की पहली पसंद, आंकड़े बताते हैं- 2014 से अब तक 211 विधायक और सांसद पार्टी में शामिल हुए


 

share & View comments