दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर बता रहे हैं कि क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान कैसे एक दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंदी हैं. साथ ही वो उस घटना को भी चित्रित कर रहे हैं जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के समर्थक मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए.
कीर्तिश भट्ट दर्शा रहे है कि बॉयकॉट की मांग ने किस तरह बॉक्स ऑफिस को प्रभावित किया है.
गृह मंत्रालय के उस फैसले पर आर प्रसाद तंज कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि सीआईएसएफ के जवान अब आरएसएस के नई दिल्ली स्थित दफ्तरों की सुरक्षा देखेंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी, उसे लेकर ईपी उन्नी निशाना साध रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)