नई दिल्ली: शुक्रवार को झारखंड में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) विधायक छत्तीसगढ़ के रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे. लगभग 40 विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Chhattisgarh | Jharkhand UPA MLAs reach Mayfair resort in Raipur pic.twitter.com/cN3Bcejacs
— ANI (@ANI) August 30, 2022
खबरों के अनुसार झारखंड में सत्तारूढ़ यूपीए राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच अपने विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित खरीद फरोख्त के प्रयासों से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ लेकर गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि विधायक दो बसों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रांची एयरपोर्ट लेकर जा रहे हैं जहां उनके लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई थी.
इससे पहले, कांग्रेस के एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विधायकों को गैर-बीजेपी सरकार वाले राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित किया जा सकता है.
सोरेन की पार्टी जेएमएम का मानना है कि बीजेपी ‘महाराष्ट्र के समान’ सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है और विधायकों को ‘सुरक्षित जगह’ रखने की आवश्यकता है.
लाभ के पद के मामले में सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की बीजेपी की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है.
हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है. तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है.
भाषा के इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में जिंदा जला दी गई लड़की की हुई मौत, झारखंड सरकार बोली- दोषी को फांसी तक पहुंचाएंगे