scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशशोपियां में कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले के बाद ओवैसी ने कहा- सुरक्षा देने में असफल रही केंद्र सरकार

शोपियां में कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले के बाद ओवैसी ने कहा- सुरक्षा देने में असफल रही केंद्र सरकार

उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद-370 के हटने ने कोई फायदा नहीं पहुंचाया है. कश्मीरी पंडित पर ये कोई पहला हमला नहीं है. केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही है.'

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक सेब का बागाना चलाने वाले नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकवादियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.

पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल व्यक्ति दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने उपराज्यपाल की नियुक्ति की और केंद्र सरकार वहां सरकार चला रही है जो कि असफल साबित हुई है.

उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद-370 के हटने ने कोई फायदा नहीं पहुंचाया है. कश्मीरी पंडित पर ये कोई पहला हमला नहीं है. केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही है.’

ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ना चाहते हैं.

हालांकि जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, ‘दो कश्मीर पंडित भाइयों- सुनील कुमार और पिंटु को निशाना बनाया गया है. कश्मीर में पाकिस्तान खून-खराबा चाहता है. आतंकवादी कश्मीरी लोगों के दुश्मन हैं.’

रैना ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर को कब्रगाह बनाना चाहता है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. शोपियां में हुए हमले में जो भी शामिल होंगे उन्हें सजा दी जाएगी.’


यह भी पढ़ें: बाल शोषण या ‘टीन रोमांस’- अदालतों ने POCSO के मामलों में 9 बार सुनाए अलग-अलग आदेश


 

share & View comments