scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमHoaXposedसुरजेवाला ने वीडियो के एक हिस्से का इस्तेमाल कर साधा वसुंधरा राजे पर निशाना

सुरजेवाला ने वीडियो के एक हिस्से का इस्तेमाल कर साधा वसुंधरा राजे पर निशाना

मूल वीडियो में राजे ने ये शब्द विपक्षी कांग्रेस की आलोचना करने के लिए कहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस वीडियो के एक भाग का इस्तेमाल करके दावा किया कि राजस्थान की मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश दिए है वे जनता को इतना भ्रमित करें कि जनता असल सवाल पूछना भूल जाए.

हालांकि मूल वीडियो में राजे ने ये शब्द विपक्षी कांग्रेस की आलोचना करने के लिए कहे थे.

गुरुवार को सुरजेवाला ने खुद ही अपना वीडियो क्लिप ट्वीट किया था जिसमें वे जयपुर में हुए आजतक के एक इवेंट पर बोल रहे थे.

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘वसुंधराजी ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि सबको इतना उलझा दो कि कोई यह नहीं कहे कि सड़के क्यों नहीं बनी,पानी क्यों नहीं है,नौकरी क्यों नहीं है,लोग पिट क्यों रहें हैं,किसान लाचार-क्यों है,-इतना उलझा कर सबको भ्रमित कर लेंगे. जब प्रदेश की सीएम ये कह रही है,तो उन्हें हार स्वीकार है!’

असली वीडियो 21 नवम्बर का है जब वसुंधरा राजे भाजपा के कार्यक्रम ‘युवा रीं बात, अमित शाह के साथ’ में भाषण दे रही थीं, जिसमें वे कांग्रेस के गरीबी हटाने में असमर्थ होने का आरोप लगा रही थीं.

पूरा वीडियो देखने पर मालूम पड़ता है कि वे कांग्रेस को उद्धृत करते हुए ये शब्द बोल रही थीं. राजे ने कहा,’कांग्रेस सरकार गरीबी हटाओ का नारा लेकर तो आई थी लेकिन किया कुछ नहीं, और अगर उनसे पूछें तो कहते हैं कि नहीं, गरीबी को नहीं हटाना है, जितना गरीबी को फैलाएंगे, उतना ही फायदा होगा, उतने ही वोट मिलेंगे क्योंकि लोगों के पास यह पूछने का समय ही नहीं होगा, कि हमें नौकरियां क्यों नहीं मिली, हमें पानी क्यों नहीं मिला, हमारी सड़कें क्यों न बनीं क्योंकि वो अपने दुःख में इतने डूबे हुए होंगे.

वीडियो, जिसे लाइव स्ट्रीम किया गया था, में पता चलता है कि वीडियो में 23 मिनट 16 सेकंड से 23 मिनट 30 सेकंड तक वे इस बात को कह रही थीं.

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान हैंडल ने इस बात का पर्दाफाश करने में देरी न बरती और चुनाव बद्ध राज्य में क्षति होने से रोकने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर जवाब भी दिया.

भाजपा ने ‘झूठी कंग्रेस के कैप्शन के साथ वीडियो चलाया जिसे 400 से भी ज़्यादा यूज़र्स ने शेयर किया. उन्होंने ट्विटर पर भी इस वीडियो को डाला जहाँ उन्हें लगभग 280 रीट्वीट मिले, जो सुरजेवाला को मिली संख्या से लगभग आधे ही थे.

एस एम होक्सस्लेयर के सहयोग के साथ

share & View comments