scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशशिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे

अयोध्या दौरे के लिए उद्धव ठाकरे अपने साथ महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित शिवनेरी किले से मिट्टी से भरा हुआ एक कलश लेकर आए हैं.

Text Size:

अयोध्या: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंच गए. उनके यहां पहुंचने पर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया.

वह यहां कारों के भारी काफिले के साथ हवाईपट्टी से लक्ष्मी किले के लिए रवाना हो चुके हैं. इससे पहले दिन में शिवसेना कार्यकर्ताओं से भरी दो ट्रेन यहां पहुंची.

कार्यकर्ताओं ने पहले सरयू नदी में डुबकी लगाई और फिर रामलला व हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की. शहर में धारा 144 लगा दी गई, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर चार या इससे अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी होती है.

ठाकरे रविवार सुबह स्थानीय नेताओं, संतों और साधुओं के साथ रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. वे यहां मीडिया और फिर लोगों से बातचीत करेंगे. जनसभा के कार्यक्रम पर हालांकि अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है.

अयोध्या दौरे के लिए ठाकरे अपने साथ शिवनेरी किले से मिट्टी से भरा हुआ एक कलश लेकर आए हैं. महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित शिवनेरी किला छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली है.

ठाकरे के दौरे की तैयारी के मद्देनजर पार्टी नेता संजय राउत, एकनाथ शिंदे, रंजन विचारे, मुंबई मेयर विश्वनाथ महादेश्वर और अन्य नेता बीते कुछ दिनों से अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं.

ठाकरे का इस पवित्र नगरी का यह पहला दौरा है. पार्टी की मुख्य मांग तत्काल प्रभाव से अध्यादेश लाकर अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का है. इस मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखते हुए, ठाकरे ने पिछले माह दशहरा रैली के दौरान अयोध्या दौरे का ऐलान किया था.

share & View comments