scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमराजनीतिकाले कपड़े में कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह और CM योगी ने बताया इसे 'अयोध्या दिवस' का अपमान

काले कपड़े में कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह और CM योगी ने बताया इसे ‘अयोध्या दिवस’ का अपमान

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आज के दिन काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि आज ही के दिन PM ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के काले कपड़ों में प्रदर्शन को अयोध्या दिवस से जोड़ते हुए पार्टी पर निशाना साधा है.

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने आज के दिन काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि आज ही के दिन PM ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था. कांग्रेस के लोग आज प्रदर्शन कर संदेश देना चाहते हैं कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते कानून का सहयोग देना चाहिए. वो (कांग्रेस) रोज प्रदर्शन करते हैं. मेरा मानना है कि कांग्रेस ने आज के विरोध प्रदर्शन से तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ाया है. आज ED ने आज किसी को तलब नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने प्रदर्शन किया.’

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘अभी तक कांग्रेस सामान्य पोशाक में विरोध प्रदर्शन कर रही थी लेकिन आज उन्होंने काले कपड़े पहनकर विरोध किया. यह रामभक्तों का अपमान है. उन्होंने इस दिन को आज के अयोध्या दिवस के रूप में चुना जो राम जन्मभूमि के निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है.’

यूपी के सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऐसे कृत्यों ने भारत की आस्था का अपमान किया है. कांग्रेस के रवैये ने भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका का अपमान करने के साथ-साथ अयोध्या दिवस का अपमान किया है. हम पार्टी के ऐसे कृत्यों की निंदा करते हैं.

share & View comments