नई दिल्ली: भारतीय वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने सोमवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं के 71 किग्रा फाइनल में 212 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
नाइजीरियाई वेटलिफ्टर जॉय ओगबोन एज़े क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने सभी तीन प्रयासों में असफल रहे, जिसका अर्थ है कि हरजिंदर कौर राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत की नौवीं पदक विजेता बनीं. इंग्लैंड की सारा डेविस ने स्वर्ण पदक जीता. हरजिंदर सिंह क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने सभी प्रयासों में सफल रहीं. अपने तीसरे प्रयास में, उसने 119 किग्रा भार उठाकर अपना कुल 212 किग्रा (93 किग्रा + 119 किग्रा) कर लिया.
स्नैच वर्ग में अपने पहले प्रयास में, हरजिंदर 90 किग्रा भार उठाने में विफल रही. श्रेणी के दूसरे प्रयास में उसने आखिरकार 90 किग्रा सफलतापूर्वक उठा लिया. अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 93 किग्रा भार उठाया.
Our weightlifting contingent has performed exceptionally well at the Birmingham CWG. Continuing this, Harjinder Kaur wins a Bronze medal. Congratulations to her for this special accomplishment. Best wishes to her for her future endeavours. pic.twitter.com/0dPzgkWT3y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
क्लीन एंड जर्क श्रेणी में, उसने सफलतापूर्वक 113 किग्रा भार उठाया. वर्ग के दूसरे प्रयास में उसने बिना पसीना बहाए 116 किग्रा भार उठाया. उसने अपने अंतिम प्रयास में सुधार किया और सफलतापूर्वक 119 किग्रा भार उठाया.
इससे पहले खेलों के तीसरे दिन, भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने 67 किलोग्राम पुरुष भारोत्तोलन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता. जबकि अचिंता शुली ने 73 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण के साथ भारत के लिए तीसरे दिन का स्थान हासिल किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेट लिफ्टर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पीएम मोदी ने भी उनके प्रदर्शन की तारीफ की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर भारोत्तलक हरजिंदर कौर को मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय भारोत्तलकों ने इन खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया है.
भारतीय भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार सफर को जारी रखते हुए सोमवार को यहां महिलाओं के 71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे भारोत्तलकों ने असाधारण प्रदर्शन किया है. इसे जारी रखते हुए हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता. इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई. उन्हें भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी दार्शनिक अंदाज में राजनीति को अलविदा कहने की बात क्यों कर रहे हैं