प्रधानमंत्री के पर राहुल का जवाब, नक्सली हमले में कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को खोया है. कांग्रेस नक्सलियों का समर्थन कैसे कर सकती है.
कांकेर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बस्तर संभाग के जगदलपुर और चारामा में जनसभाएं संबोधित कीं. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ अमीर प्रदेश है, फिर भी यहां की जनता गरीब है, क्योंकि यहां का पैसा छीनकर चौकीदार, जो अब गब्बर सिंह बन गया है, देश में सबसे अमीर लोगों को दे रहा है.’ राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कहा था कि कांग्रेस नक्सलियों का समर्थन करती है.
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कहते थे, रोजगार देने की बात कहते थे, पर अब कुछ नहीं कहते, क्योंकि इस प्रदेश में उनका मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में डूबा है. उनके बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर मामले में है. रमन सिंह का बेटा होने के चलते कार्रवाई नहीं हुई. यहां चिटफंड और नान घोटाला भी हुआ, हजारों लोगों के पैसे लूट लिए गए.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट: न चुनावी चेहरा, न ज़मीन पर कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पर कार्रवाई हुई, उसे जेल भेजा गया और यहां सीएम के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं होती. 2 करोड़ रोजगार की बात मोदीजी ने कही थी, लेकिन छतीसगढ़ में यहां के लोगों से रोजगार छीन कर आउटसोर्सिग की गई.’
‘मनरेगा का दोगुना पैसा मोदी के दोस्त ले भागे’
राहुल ने कहा, ‘गांव में जिनके पास जमीन नहीं, उन्हें हम जमीन देंगे. मनरेगा चलाने में हर साल यूपीए सरकार 35 हजार करोड़ रुपये लगाती थी. मगर उससे दोगुने पैसे तो मोदीजी के दोस्त लेकर भाग गए. उन्हें पकड़ा नहीं गया और किसानों का कर्ज माफ करने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं. हमने पंजाब में किसानों का कर्ज माफ किया. कर्नाटक में कर्ज माफ किया. रमन सिंह सिर्फ उद्योगपतियों की मदद करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार का बस्तर के लोगों से पुराना रिश्ता है. मैं आपसे वादा करता हूं कांग्रेस की सरकार बनी तो सिर्फ 10 दिनों में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जएगा. रमन सिंह ने वादे किए उसे पूरा नहीं किया. 2 साल का बोनस नहीं दिया, उनका वादा हम पूरा करेंगे. वो दो साल का बोनस हम देंगे.’
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दंतेवाड़ा में सात चुनावी उम्मीदवार, आपस में सब रिश्तेदार
राहुल ने कहा, ‘बैंक के 12 लाख करोड़ रुपये मोदीजी ने उद्योगपतियों को दे दिया है. हम चाहते हैं कि इन पैसों से युवाओं को रोजगार मिले. उन्होंने तिजोरी की चाबी 15 लोगों को दे दी है. हम तिजोरी की चाबी जनता को देना चाहते हैं.’ जाते-जाते उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है.’
‘नक्सलवाद के कारण कांग्रेस ने अपने नेताओं को खोया’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के कांग्रेस पर आरोप का जवाब देते हुए कहा कि नक्सलवाद के चलते झीरम घाटी हमले में कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को खोया है. वह कांग्रेस नक्सलियों का समर्थन कैसे कर सकती है.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही जनता को बरगलाने की कोशिश करें, लेकिन जनता सच जानती है. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कई सौगातें देने की भी घोषणा की. वहीं एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने राफेल से लेकर नोटबंदी पर भाजपा को घेरा
राहुल ने भाषण की शुरुआत मोदी पर निशाना साध कर किया. उन्होंने मोदी पर राफेल डील में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. राहुल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लाल बाग मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसी मैदान में शुक्रवार को भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने भी जनसभा की थी.
‘किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ होगा’
राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की यहां सरकार आने वाली है. मैं आपसे झूठा वादा करने नहीं आया. छत्तीसगढ़ के किसानों को कहता हूं आप सबेरे चार बजे उठते हो, मेहनत करते हो. 10 दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी आप का सारा कर्ज माफ कर देगी. रमन सिंह ने किसानों का बोनस छीना, कांग्रेस पार्टी आपको बोनस देगी. जिन किसानों को दो साल का बोनस नहीं दिया गया. कांग्रेस पार्टी उन दो सालों का बोनस भी देगी.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलेगी, हर ब्लाक जिले में जाकर अपनी सब्जियां फल फूड प्रोसेसिंग यूनिट में देगा. वहां किसानों के बेटों को भी रोजगार मिलेगा.
राहुल ने कहा, ‘हम पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं, वहां छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देंगे.’
‘किसानों से पूछे बिना उनकी जमीन नहीं लेंगे’
कांग्रेस प्रमुख ने आदिवासियों और किसानों की जमीन अधिग्रहण पर मोदी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘पेसा कानून के तहत आदिवासियों को उनकी जमीन का हक देंगे. किसान को बगैर पूछे जमीन नहीं ली जाएगी. अगर किसान ने जमीन देने का मन बनाया तो बाजार से 4 गुना दर पर पैसा देंगे. मोदीजी आए, रमन सिंह आए तो आदिवासी किसानों को बगैर पूछे उनकी जमीन छीनी जाने लगी. हमारी सरकार आएगी फिर हम कानून लाएंगे. अगर किसान की जमीन ली गई और अगर पांच साल तक उद्योग लगा नहीं तो जमीन किसान को वापस की जाएगी.’
राहुल ने कहा कि यहां टाटा स्टील प्लांट के लिए सरकार ने आदिवासियों से उनकी जमीनें छीनकर टाटा को जमीन दे दी, लेकिन सालों बीत गए, यहां टाटा ने कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस की सरकार बनते ही टाटा स्टील प्लांट के लिए जो 4 हजार एकड़ जमीन सरकार ने ली, उसे सरकार बनते तत्काल वापस किया जाएगा.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)