scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाए गए, PM मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाए गए, PM मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

जनता को लिखे एक पत्र में, बाइडेन के डॉक्टर ने समझाया कि राष्ट्रपति की नाक थोड़ी बहती है, कुछ थकान और कभी-कभी सूखी खांसी होती है और यह कि बाइडेन ने पहले से ही एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया और वह हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे थे.

जनता को लिखे एक पत्र में, बाइडेन के डॉक्टर ने समझाया कि राष्ट्रपति की नाक थोड़ी बहती है, कुछ थकान और कभी-कभी सूखी खांसी होती है और यह कि बाइडेन ने पहले से ही एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया था.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.

आपको बता दें, बाइडेन के डॉक्टर उनके लक्षणों की निगरानी करेंगे और उनके रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जांच करेंगे.

यदि बाइडेन के लक्षण – जैसे खांसी, सांस लेने में तकलीफ या बुखार – बिगड़ते हैं या उन्हें पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो संभव है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां उनका स्टेरॉयड सहित अतिरिक्त दवाओं के साथ इलाज किया जा सकता है.

अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि बाइडेन का कोविड-19 संक्रमण कितना हल्का या गंभीर होगा.

अधिकांश हल्के मामलों में यह केवल एक सप्ताह तक चलने के बावजूद, अमेरिका को कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि राष्ट्रपति किस तरह की बीमारी का सामना कर रहे हैं.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें : लैंसेट अध्ययन, भारत 90 फीसदी से ज्यादा महिलाओं, किशोरियों को गर्भनिरोधक मुहैया कराने में सक्षम


 

share & View comments