अपने प्रशासन को सलाह देने के लिए राघव चड्ढा के नेतृत्व वाले पैनल को नियुक्त करने का पंजाब के सीएम भगवंत मान का फैसला पेचीदा है. कोई भी मुख्यमंत्री स्वेच्छा से समानांतर सत्ता केंद्र नहीं बनाता है. यह पंजाब में राजनीतिक हारा-किरी के लिए जिम्मेदार है, जो कि दिल्ली दरबार के बारे में इतना संवेदनशील है. सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली एनएसी ने मनमोहन सिंह सरकार को पंगु बना दिया था. मान को मनमोहन सिंह के अनुभव से सीखना चाहिए.