scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशशिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बोले- द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी, हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं हैं

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बोले- द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी, हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं हैं

ठाकरे ने कहा, ‘दरअसल, वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए, मुझे उनका समर्थन नहीं करना चाहिए था. लेकिन हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी.

उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी के आदिवासी नेताओं ने मुझसे कहा कि यह पहली बार है कि किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का मौका मिल रहा है.’

ठाकरे ने कहा, ‘दरअसल, वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए, मुझे उनका समर्थन नहीं करना चाहिए था. लेकिन हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं हैं.’ ठाकरे ने कहा कि शिवसेना बिना किसी दबाव के मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर रही है. उन्होंने कहा, ‘शिवसेना सांसदों की बैठक में किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला.’

आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि पार्टी उनका समर्थन करेगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह भाजपा का समर्थन कर रही है. शिवसेना वही करती है जो उसे सही लगता है. उन्होंने कहा कि अतीत में भी हमने कांग्रेस उम्मीदवार टीएन शेषन और यूपीए के उम्मीदवारों जैसे प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है. शिवसेना की राजनीति से परे जाने की परंपरा रही है.

बीजेडी, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, टीडीपी, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल और अब शिवसेना जैसे कुछ क्षेत्रीय दलों का समर्थन मिलने के बाद एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की संभावना प्रबल है.

बता दें, पिछले महीने उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने से पहले पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए विपक्षी खेमे से उम्मीदवार चुनने के लिए ममता बनर्जी और शरद पवार द्वारा बुलाई गई दोनों विपक्षी बैठकों में भाग लिया था.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने मुक्त व्यापार समझौतों की ओर बढ़ाया कदम, क्योंकि निर्यात, रोजगार सृजन हो गया है बेहद अहम


 

share & View comments