नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को हैदराबाद में पीएम मोदी के एक पुराने भाषण का क्लिप दिखाकर उन पर निशाना साधा है. पीएम मोदी इस वीडियो में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए रुपये के गिरने को लेकर मनमोहन की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं जिस पर केसीआर ने पलटवार किया है.
#WATCH यही जवाब हम मांग रहे थे लेकिन आप ने क्यों नहीं दिया जवाब? किसी भी प्रधानमंत्री के समय में इतना रुपया नहीं गिरा जितना मोदी जी के समय में गिरा है..क्या कारण है? मोदी की सरकार लोकशाही को नहीं मानते बल्कि तानाशाही को मानते हैं: तेलंगाना मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, हैदराबाद pic.twitter.com/ARK9wnS5Im
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022
वीडियो में सुना जा सकता है कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि, ‘बांग्लादेश का रुपया नहीं गिरता, पाकिस्तान की करेंसी नहीं गिरती, श्रीलंका की करेंसी नहीं गिरती, क्या कारण है कि हिंदुस्तान का रुपया सस्ता होता जा रहा. इसका जवाब देना पड़ेगा आपको, देश आपसे जवाब मांग रहा है.’
इसके बाद केसीआर कहते हैं, ‘यही जवाब हम लोग मांग रहे थे लेकिन आप ने क्यों नहीं दिया जवाब? किसी भी प्रधानमंत्री के समय में इतना रुपया नहीं गिरा जितना मोदी जी के समय में गिरा है..क्या कारण है? मोदी की सरकार लोकशाही को नहीं मानते बल्कि तानाशाही को मानते हैं. वह लोकतंत्र नहीं षडयंत्र को मानती है.’
केसीआर ने कहा, ‘हम भी वही मांग रहे थे आपको जवाब देना पड़ेगा. क्यों नहीं दिए नरेंद्र मोदी जी. क्या बात है. आप जो कह रहे थे अगर आप सच थे, ईमानदार थे. रुपया इस समय सबसे बुरी हालत में है, इतिहास में इससे पहले यह इतना कभी नहीं गिरा. क्या कारण है.’
उन्होंने आगे सवाल किया कि वह क्यों इसका उत्तर नहीं दिए. जब आप पूछ सकते हैं तो दूसरे भी पूछेंगे न?. यह लोकतंत्र है या षडयंत्र है. क्या चला रहे हैं देश में. नरेंद्र मोदी की सरकार लोकशाही को नहीं मानती, तानशाही को मानती है. लोकतंत्र को नहीं मानते षडयंत्र को मानती हैं. बिलकुल यह कह रहा हूं मैं. जो कुछ मैं कह रहा हूं वह सौ प्रतिशत सच है.