मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि अमरावती में एक 54 वर्षीय रसायनज्ञ (उमेश कोल्हे) की हत्या एक ‘बहुत गंभीर घटना’ थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमरावती की घटना बहुत गंभीर है, हत्या बर्बर है. आरोपी, मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया है. एनआईए इसकी जांच कर रही है और पता लगा रही है कि क्या कोई अंतरराष्ट्रीय संबंध है. इसे शुरू में चोरी के रूप में चित्रित किया गया था, इसकी भी जांच की जाएगी.’
इस बीच, अमरावती की एक जिला अदालत ने मुख्य आरोपी और हत्या के मास्टरमाइंड इरफान शेख को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी की पहचान इरफान शेख के रूप में की गई है, जिसे रविवार को नागपुर में अमरावती पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पहले छह आरोपियों की पहचान 22 साल के मुदस्सिर, अहमद शाहरुख पठान 25 साल, अब्दुल तौफिक 24 साल, शोएब खान 22 साल, 22 साल के अतिब रशीद और 44 साल के युसूफ बहादुर खान के रूप में हुई है.
उमेश कोल्हे हत्याकांड में गिरफ्तार होने वाला इरफान शेख सातवें आरोपी है. रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है.
अमरावती हत्याकांड के मास्टरमाइंड के बारे में पूछे जाने पर सिटी कोतवाली थाने की पुलिस निरीक्षक नीलिमा अराज ने कहा, ‘उसे (मास्टरमाइंड) कल रात गिरफ्तार किया गया था।.उससे पूछताछ की जा रही है. उनके पास एक हेल्पलाइन समूह-रहबर समूह है. उनसे जुड़े कई लोग हैं. अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।.मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है.
जांचकर्ताओं का अब तक मानना है कि केमिस्ट की हत्या कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बदले में की गई थी, जिसमें बीजेपी की नूपुर शर्मा का समर्थन किया गया था, जिन्होंने एक टेलीविजन बहस में पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के CM के रूप में शिंदे की पहली परीक्षा- विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए MVA के साथ आमने-सामने की भिड़ंत