दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)
संदीप अध्वर्यु दर्शाते है कि सीबीआई पहले से ही कैद किये गए ‘तोते’ की तरह काम कर रही हैं. इस कार्टून में स्पेशल डायरेक्टर के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप का जिक्र करते हुए बताते हैं कि सीबीआई ने खुद के ऊपर ही जांच बिठा खुद को कटघरे में खड़ा कर लिया है.
सोहम सेन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच के विवाद को “अमेरिकन शूटआउट स्टाइल” के माध्यम से चित्रित कर रहे हैं और दर्शाते है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसको नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.
कीर्तीश भट्ट बीबीसी हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चित्रित करते हैं. दिवाली के दिन रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे जला सकेंगे.
सतीश आचार्य सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज की 75वी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री के भाषण का मज़ाक उड़ाते हैं और सुभाष चंद्र बोस के नारे “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” और उनकी टोपी का इस्तेमाल खुद के लिए करते हैं.
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.