scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभगवंत मान ने अग्निपथ योजना को बताया 'सनकभरा', कहा- इसके खिलाफ विधानसभा में लाएंगे रिजोल्यूशन

भगवंत मान ने अग्निपथ योजना को बताया ‘सनकभरा’, कहा- इसके खिलाफ विधानसभा में लाएंगे रिजोल्यूशन

शून्यकाल में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि अग्निपथ स्कीम एनडीए सरकार द्वारा उठाया गया सनकभरा और अतार्किक कदम है जो कि सेना के आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा.

Text Size:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य सरकार जल्द ही एक केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विधानसभा में एक रिजोल्यूशन लेकर आएगी.

शून्यकाल में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि अग्निपथ स्कीम एनडीए सरकार द्वारा उठाया गया सनकभरा और अतार्किक कदम है जो कि सेना के आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं के अलावा किसी को भी नोटबंदी, जीएसटी, कृषि कानूनों की भी अच्छाइयां समझ नहीं आईं.

बाजवा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि योजना के चलते सेना में पंजाब का प्रतिनिधित्व मौजूदा 7.8 प्रतिशत से गिरकर भविष्य में 2.3 प्रतिशत रह जाएगा.

बाजवा ने कहा, ‘यह योजना पंजाब के हितों के विरुद्ध है.’

उन्होंने मुख्यमंत्री से अग्निपथ योजना के खिलाफ मौजूदा विधानसभा सत्र में संयुक्त प्रस्ताव लाने की मांग की.

मान ने मामले को ‘भावनात्मक मुद्दा’ करार दिया और बाजवा के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं को इस योजना के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः भगवंत मान ने बजट को ‘‘ नये पंजाब’’ का रोडमैप बताया


 

share & View comments