नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने 2 से 3 जुलाई को हैदराबाद में होने वाली नेशनल एक्जीक्युटिव मीटिंग के पहले नेताओं को संपर्क अभियान करने को कहा है.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने नेताओं से कहा है कि वे 119 विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे तक रहकर, वहां से 2 जुलाई को सीधे एक्जीक्युटिव मीटिंग में पहुंचें.
बीजेपी नेशनल एक्जीक्युटिव के सारे 119 सदस्यों को उनके विधानसभा क्षेत्र में भेजेगी. इसके पीछे उद्देश्य है कि स्थानीय क्षेत्रों की चीजों को समझा जा सके और जमीनी हकीकत का पता चल सके.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने सभी सदस्यों को इस संबंध में पत्र भेजा है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में 30 जून को 10 बजे सुबह पहुंचें.
तेलंगाना में साल 2023 में चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी सत्ताधारी टीआरएस सरकार से बदलाव की उम्मीद कर रही है.
हाल ही में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में मिली सफलता और कॉर्पोरेटर्स की पीएम मोदी से हालिया संपर्क बीजेपी के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है जो कि दक्षिण के राज्यों में अपनी पैठ जमाने में लगी हुई है.
बीजेपी की नेशनल एक्जीक्युटिव की मीटिंग दो दिनों तक चलेगी जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. एयरपोर्ट से लेकर नेशनल एक्जीक्युटिव की मीटिंग तक पीएम मोदी के भव्य स्वागत की और 3 जुलाई को एक रैली की भी योजना बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ‘हमने BJP छोड़ी, हिंदुत्व नहीं’: आदित्य की अयोध्या यात्रा, शिवसेना मुख्यधारा की राजनीति को फिर से हासिल करना चाहती है