scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशभारत में 12,249 Covid के नये मामले, 13 मौतें- मंत्रालय ने राज्यों से सख्ती बनाए रखने को कहा

भारत में 12,249 Covid के नये मामले, 13 मौतें- मंत्रालय ने राज्यों से सख्ती बनाए रखने को कहा

देश में पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामले 0.19 प्रतिशत हैं. कुल सक्रिय मामले 81,687 हैं, रोजाना की संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में 12,249 कोविड के नये मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है.

देश में कोविड के पूरे पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामले 0.19 प्रतिशत हैं. देश में कुल सक्रिय मामले 81,687 हैं, रोजाना की संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस कुल 13 लोगों की मौत हुई है, मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है. कोविड से कुल 9,862 लोग उबरे हैं, रिकवरी रेट अभी 98.60 प्रतिशत है. कोविड के कुल रिकवरी मामलों की संख्या 4, 27, 25,055 है.

वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 3,10,623 मामलों की जांच हुई. भारत में अब तक 85.88 (85,88,36,977) करोड़ मामलों की जांच हुई है.

1,96,45,99,906 लोगों को टीकाकरण के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 196.45 करोड़ से अधिक है.

12-14 साल के उम्र वालों का कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू किया गया. अब तक 3,58,99,199 किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

देशव्यापी टीकाकरण को लेकर भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करा रही है. COVID19 टीकाकरण अभियान के यूनिवर्सल नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी.

193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से ज्यादा टीके भारत सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को प्रदान किये जा चुके हैं. भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद कटेगरी के जरिए.

12.53 करोड़ से अधिक (12,53,04,250) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है.

देशभर में COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के बीच, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने निगरानी कम नहीं करने और COVID के उचित व्यवहार को सख्ती से बनाए रखने का आग्रह किया.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा और उन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण, निगरानी, ​​​​नैदानिक ​​​​प्रबंधन, टीकाकरण, कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल में तेजी लाने और समय पर पूर्व-खाली कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भूषण ने सरकार को ‘पांच सूत्रीय रणनीति’ का पालन करने की भी सलाह दी.

share & View comments