नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन संबंधित दिक्कतों के बाद सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अब उनकी हालत स्थिर है.
गौरतलब है कि जैन अभी मनी लांड्रिंग के कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.
जैन (57 वर्ष) को ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गत 30 मई को गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल सरकार में जैन बिना किसी विभाग के मंत्री हैं. ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में पीएमएलए के तहत जांच कर रही है. हाल ही में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
गत अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था.
हाल ही में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ईडी ने छापेमारी में करीब 2.85 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति और सोने के 133 सिक्के बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड मामले में 2 शूटर समेत 3 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस बोली- मनप्रीत मनु ने चलाई पहली गोली