scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थदो दिन बाद घटे कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

दो दिन बाद घटे कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव नज़र आ रहे है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,594 नए मामले सामने आए.

वही, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए हैं. 495 मरीज कोरोना से ठीक हुए. इस दौरान किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,13,412 हो गई और मृतक संख्या 26,221 है.

महाराष्ट्र में 2,000 से कम मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,12,462 हो गई तथा एक और मरीज की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 1,47,871 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में दैनिक मामलों की संख्या में रविवार की तुलना में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को राज्य में 2,946 लोग संक्रमित पाए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए हैं, जो इससे पहले के दिन की तुलना में 38 प्रतिशत कम हैं.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,61,370 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में अनूठी पहल ‘डॉक्टर बुलाओ’, घरों में प्राइमरी हेल्थ केयर का लाभ ले रहे हैं लोग


share & View comments