नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले 7 हज़ार के पार आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 7,584 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गयी है.
आंकड़ों के अनुसार, 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,769 की वृद्धि हुई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है.
#COVID19 | India reports 7,584 fresh cases, 3,791 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 36,267 pic.twitter.com/kwQIIy8K3s
— ANI (@ANI) June 10, 2022
वही, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले 500 का आंकड़ा पार कर चूका है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 622 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 537 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 2 मृत्यु दर्ज़ की गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 622 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 537 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 2 मृत्यु दर्ज़ की गई। pic.twitter.com/vzp1BwOl6o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2022
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में को कोविड-19 के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,44,092 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 194.76 करोड़ खुराकें दी गयी है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.
आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले 24 मरीजों में 17 केरल से हैं जबकि दिल्ली और राजस्थान में दो-दो मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोविड के मामले में न बरतें लापरवाही