नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई होंगे. चुनाव में 4,809 वोट डालेंगे जाएंगे जिनकी गिनती 21 जुलाई को की जाएगी. चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 15 जून से अधिसूचना लागू होगी और 29 जून तक नामांकन करने की तारीख है. उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपना नामांकन वापस कर सकेंगे. भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा.
इससे पहले, राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई, 2017 को हुआ था, जबकि विजेता की घोषणा तीन दिन बाद 20 जुलाई को की गई थी.
राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है.
चुनावी कॉलेज में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं. इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मसले पर मोदी और भागवत के विचार मिलते हैं लेकिन इस पर संघ परिवार में क्या चल रहा है