दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
ईंधन की बढ़ती कीमतों पर, हेमंत मोरपारिया सुझाव देते है कि यह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महंगा साबित हो सकता है.
आउटलुक मैगज़ीन में, कार्टूनिस्ट इरफान भी ईंधन की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के निरर्थक प्रयासों पर तंज करते है.
जैककार्टून एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत के प्रभुत्व को दर्शाते है. ग्रुप स्टेज की एकतरफा जीत के बाद रविवार को सुपर फोर स्टेज के मुक़ाबले में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की.
इकोनॉमिक टाइम्स में, आर.प्रसाद ने बलात्कार के आरोप में केरल बिशप की गिरफ्तारी पर अपना विचार दर्शाया है, और चर्च में शामिल तथा कथित यौन अपराधों पर प्रकाश डाला है.
रफाल सौदे में पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की टिप्पणियों के चलते संदीप अध्वर्यु व्यंगात्मक तरीके से सुझाव दिया कि पेरिस की प्रतिक्रिया से 2019 में बीजेपी के चुनावी रथ के रफ़्तार को धीमा कर सकता है.
रफाल सौदे में पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की टिप्पणियों के चलते संदीप अध्वर्यु व्यंगात्मक तरीके से सुझाव दिया कि पेरिस की प्रतिक्रिया से 2019 में बीजेपी के चुनावी रथ के रफ़्तार को धीमा कर सकता है.
स्वाथी वदलामुडी राहुल गांधी के कुछ महीने पुराने ट्वीट और पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हाल के दावों के बीच के लिंक के बारे में अरुण जेटली के आरोपों पर तंज करती हैं .
गुरुवार को राजस्थान में एक सार्वजनिक रैली में राहुल गांधी ने रफाल घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का जिक्र करते हुए उनको चोर कहा. नीलभ बनर्जी ने इस पर तंज किया है
मीका अज़ीज़ भी अपने कार्टून में इसी सन्दर्भ में कटाक्ष करते है.
Read in English : A jolt from Paris as India beats Pakistan again