scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअसम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 24, करीब 7.19 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 24, करीब 7.19 लाख लोग प्रभावित

इन 6 मौतों में से चार नवगांव से जबकि एक एक होजाई और कचार जिले से हुई हैं. इन 24 मौतों में से 19 की मौत बाढ़ की वजह से जबकि 5 की मौत लैंडस्लाइड की वजह से हुई.

Text Size:

गुवाहाटीः सोमवार को दिए असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के कारण हुई 6 और मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 24 हो गई है.

इन 6 मौतों में से चार नवगांव से जबकि एक एक होजाई और कचार जिले से हुई हैं. इन 24 मौतों में से 19 की मौत बाढ़ की वजह से जबकि 5 की मौत लैंडस्लाइड की वजह से हुई.

अब तक राज्य के 34 जिलों में से 22 जिलों में कुल 7.19 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं.

एएसडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 1,41,050 बच्चे है. बाढ़ से 22 जिलों के करीब 2,095 गांव प्रभावित हुए हैं. यह भी कहा गया है कि 26,489 लोगों को स्वयंसेवी और डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्सेज द्वारा खाली कराया गया है. सभी प्रभावित जिलों में 624 रिलीफ कैंप और 729 रिलीफ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स खोले गए हैं.

कुल 1,32,717 लोग रिलीफ कैंप में रह रहे हैं और कुल 1,30,596.12 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. बताया गया है कि एनडीआरएफ की चार टीमें 20 नावों के साथ चार जिलों कचार, होजाई, नवगांव और दीमा-हास में तैनात की गई हैं.

असम सरकार ने अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये कचार और दीमा हसाओ जिलों को आवंटित किया है. इस बीच दीमा हसाओ से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि जटिंगा से रेटजॉल गांव के बीच रोड कनेक्टिविटी को बहाल कर दिया गया है.


यह भी पढ़ेंः असम बाढ़ : ट्रेनों की निकासी पूरी हुई, 57,000 से अधिक लोग प्रभावित


 

share & View comments