scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमेडिकल चेकअप के लिए सिद्धू को ले जाया गया पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल

मेडिकल चेकअप के लिए सिद्धू को ले जाया गया पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल

1988 के एक सड़क दुर्घटना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से वह 20 मई से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Text Size:

पटियालाः जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार को मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में ले जाया गया है.

1988 के एक सड़क दुर्घटना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से वह 20 मई से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं.

सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था लेकिन जानबूझकर चोट पहुंचाने के मामले में दोषी करार दिया गया है.

कोर्ट ने सिद्धू पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उनके सहयोगी रुपिंदर सिंह संधू को केस से बरी कर दिया.

बता दें कि 22 सितंबर 1999 को सेशन कोर्ट ने सिद्धू और उनके सहयोगी को सबूतों की कमी और संदेह का लाभ देते हुए छोड़ दिया था.

इसके बाद इस आदेश को पीड़ित के परिवार द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. हाईकोर्ट ने साल 2006 में सिद्धू को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देते हुए अपील की.

सिद्धू पर आरोप था कि 27 दिसंबर 1988 को उन्होंने गुरनाम सिंह नाम के एक व्यक्ति के सिर पर वार किया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, रोड रेड मामले में मिली है एक साल के कारावास की सजा


 

share & View comments