दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।
आलोक निरंतर ने कच्चे तेल की कीमतों में नाटकीय ढंग से वृद्धि पर टिप्पणी की है । देश के कुछ भाग में पेट्रोल की कीमतें 79.15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी हैं जबकि डीजल की कीमतों में 71 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है।
शिक्षक दिवस के मौके पर ,सतीश आचार्य ने व्हाट्सप्प पर इस समय आसानी से फैलाई जा रही सूचना को लोग आसानी से विश्वास कर रहे है इसको आड़े हाथ लिया है । वह सुझाव देते है की वो दिन चले गए जब शिक्षकों को ज्ञान का एकमात्र सही भंडार माना जाता था।
फर्स्टपोस्ट में कार्टूनिस्ट मंजुल पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख के सामने भाजपा विरोधी नारा लगाते हुए तमिलनाडु के छात्रा लोइस सोफ़िया की गिरफ्तारी पर तंज करते हैं।
बीबीसी न्यूज़ पर, अवाराआर्ज़ू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा की टिप्पणी को दर्शाते है कि हवाई यात्रा अब ऑटोरिक्शा की सवारी से सस्ती है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्टूनिस्ट इरफान सभी प्रकार के विषयों पर जानकारी देखने के लिए गूगल के व्यापक उपयोग को स्वीकार करते है।
मिड-डे में मंजुल रुपये के गिरते मूल्य और बढ़ती ईंधन की कीमतों पर तंज करते है।
आर.प्रसाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा किये गए वादे कि यदि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में चुन कर सत्ता में आयी तो सभी पंचायतों में गाय आश्रय बनाएंगे इस पर तंज करते है ।
Read in English : The ‘teacher’ people are sacrificing their brain for, and a plane ride to the local market