गुवाहाटी (असम) : असम के छह जिलों के करीब 25,000 लोग इस साल राज्य में आई बाढ़ की पहली लहर से प्रभावित हुए हैं.
शनिवार को दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन की घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
असम और पड़ोसी राज्यों (मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश) में पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के बाद, कई नदियों का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कोपिली नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, 14 मई तक छह जिलों- कछार, धेमाजी, होजई, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, नागांव और कामरूप (मेट्रो) के 94 गांवों में कुल 24,681 लोग प्रभावित हुए हैं.
अकेले कछार जिले में 21,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सेना, अर्धसैनिक बलों, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने शनिवार को कछार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 2,150 लोगों को बचाया था.
होजई, लखीमपुर, नागांव जिलों में कई सड़कें, पुल और सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हो गईं.
यह भी पढ़ें : आर्थिक व राजनीतिक संकट झेल रहे श्रीलंका को 65,000 मीट्रिक टन यूरिया देगा भारत