नई दिल्ली: राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक 22 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
इसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसके मद्देनजर पुलिस प्रसासन ने गुरुवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा, ‘भीलवाड़ा में गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.’
हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने क्षेत्र में बल तैनात कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है, ताकि भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
पिछले हफ्ते भी कुछ संदिग्धों ने दो लोगों पर हमला किया था और उनकी बाइक में आग लगा दी थी.
पिछले दो महीनों में राजस्थान में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: क्रॉस-ब्रीडिंग ने भारतीय गायों को बनाया चैंपियन, दूध उत्पादन में भैंसों को पीछे छोड़ा